Search
Close this search box.

आज से एकसाथ 2 टेस्ट, ऐसा हुआ तो PAK-SA छिन लेंगे भारत से नंबर 1 का स्थान, देखें WTC पॉइंट टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
आज से एकसाथ 2 टेस्ट, ऐसा हुआ तो PAK-SA छिन लेंगे भारत से नंबर 1 का स्थान, देखें WTC पॉइंट टेबल
आज से एकसाथ 2 टेस्ट, ऐसा हुआ तो PAK-SA छिन लेंगे भारत से नंबर 1 का स्थान, देखें WTC पॉइंट टेबल

बॉक्सिंग-डे यानि 26 दिसंबर को 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच सुबह 5 बजे से मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) सेंचुरियन में दोपहर डेढ़ बजे से भिड़ेंगे।

ये दोनों ही मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship 2023-2025) का हिस्सा हैं। इन दोनों टेस्ट मैचों के नतीजों का प्रभाव डब्ल्यूटीसी अंकतालिका (WTC Points table) में देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें | 29 साल में साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत, एक-एक कर देखें सभी 8 सीरीज का हाल

ताजा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से 16 अंक और 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ भारत पहले पायदान पर है। जबकि 22 पॉइंट और 61.11 प्रतिशत पॉइंट लेकर पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 30 पॉइंट और 41.67 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें पायदान पर है। WTC 2023-2025 में ये साउथ अफ्रीका का ये पहला टेस्ट है।

आइए IND vs SA और AUS vs PAK मुकाबलों के उन नतीजों की बात करते हैं, जो अंकतालिका में भारत से नंबर 1 का स्थान छिन सकते है।

1. अगर साउथ अफ्रीका सेंचुरियन टेस्ट में भारत को हरा देता है, तब ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच के नतीजों की परवाह किए बगैर साउथ अफ्रीका पॉइंट टेबल में नंबर 1 बन जाएगा। तब एक मैच खेलने के बाद अफ्रीकी टीम 100 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 1st Test: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, देखें मैदान के आंकड़े

2. अगर भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ होता है और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है। तब 70.83 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान भारत को पछाड़ अंकतालिका में पहला स्थान ग्रहण कर लेगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें