Search
Close this search box.

29 साल में साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत, एक-एक कर देखें सभी 8 सीरीज का हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
29 साल में साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत, एक-एक कर देखें सभी 8 सीरीज का हाल
29 साल में साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता भारत, एक-एक कर देखें सभी 8 सीरीज का हाल

India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका में लाल गेंद से टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होने वाली हैं। भले ही भारत ने टी20 और वनडे सीरीज बचा ली। पर टेस्ट सीरीज बचाना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है। ऐसा हम नहीं बल्कि 29 साल का टेस्ट इतिहास का इतिहास बोल रहा है।

मालूम हो कि साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत ने 1992 से अब तक 8 टेस्ट सीरीज खेली है। साल 2010 को छोड़ बाकी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। 2010 में भारत सीरीज ड्रॉ करने में कामयाब रहा था। साउथ अफ्रीका में अब तक खेली गई 8 टेस्ट सीरीज में भारत प्रदर्शन कैसा रहा है, आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 1st Test: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, देखें मैदान के आंकड़े

साउथ अफ्रीका में खेली गई 8 टेस्ट सीरीज में भारत का हाल

1992: भारत ने सबसे पहली बार 1992 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। उस दौरे पर 4 टेस्ट मैच की सीरीज का आयोजन हुआ था। वह सीरीज प्रोटियाज ने 1-0 से से जीती थी। बाकी के 3 मैच ड्रॉ हुआ थे।

1996: टीम इंडिया ने 1996 दक्षिण अफ्रीका की धरती पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। मेजबानों ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया था। एक टेस्ट ड्रॉ रहा था।

2001: साल 2001 में भारत ने साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। तब अफ्रीकी टीम ने भारत को 1-0 से मात दी थी। एक मैच ड्रॉ हुआ था।

2006: ये वो साल था जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट जीता था। इस बार भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाई थी।

ये भी पढ़ें | World Test Championship: IND vs SA पहला टेस्ट शुरू होने के पहले WTC Points Table पर एक नजर

2010: साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर लगातार 4 टेस्ट सीरीज हारने के बाद 2010 में भारत पहली बार सीरीज बचाने में कामयाब हुआ था। 3 मैचों की टेस्ट 1-1 से बराबर पर खत्म हुई थी। एक मैच ड्रॉ रहा था।

2013: साल 2013 में आयोजित 2 टेस्ट मैच की सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से अपने नाम किया था। एक टेस्ट ड्रॉ के साथ खत्म हुआ था।

2018: भारत के साउथ अफ्रीका के इस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित की गई थी। एक मैच भारत जीतने में सफल रहा था। बाकी के दो मैच साउथ अफ्रीका ने जीते थे। सीरीज का नतीजा 2-1 से प्रोटियाज के पक्ष में गया था।

2021: टीम इंडिया आखिरी बार 2021 में साउथ अफ्रीका गई थी। तब 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी। सेंचुरियन में बॉक्सिंग-डे पहला टेस्ट जीतने के बावजूद भारत को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें