IND vs ZIM 5th T20I: भारत और जिम्बॉब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम साढ़े चार बजे से शुरू होगा। गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया दौरे का अंत 4-1 से करना चाहेगी।
इसके विपरीत मेजबान जिम्बॉब्वे सीरीज गंवा चुका है। हालांकि आज का मैच जीतकर उनकी नजरें हार के अंतर को कम करने पर होगी।
टॉस
जिम्बॉब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतने के बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है।
पांचवें टी20I के लिए भारत की प्लेइंग XI
जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI में दो बदलाव किए गए हैं। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और मध्यक्रम बल्लेबाज रियान पराग ने वापसी की है। इन दोनों खिलाड़ियों को ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद के स्थान पर मौका मिला है।
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार