HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM 2024: वॉशिंग्टन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें...

IND vs ZIM 2024: वॉशिंग्टन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

IND vs ZIM 2024 T20I: हरारे में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारत ने जिम्बॉब्वे को 42 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही शुभमन की गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा भी कर लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए थे। संजू सैमसन ने टी20 करियर की दूसरी फिफ्टी जमाते हुए 45 गेंद में 58 रन बनाए। जबकि ब्लेसिंग मुजाराबानी ने दो विकेट लिए।

- Advertisement -

जवाब में जिम्बॉब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सीरीज में 8 विकेट और 28 रन अपने नाम करने वाले ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

ये भी पढ़ें | मुकेश कुमार की आंधी में उड़ा जिम्बॉब्वे, भारत ने 42 रन से जीता 5वां T20I, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

भारत vs जिम्बॉब्वे T20 2024: टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट

पांच मैचों में 170 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल भारत-जिम्बॉब्वे टी20 सीरीज के टॉप स्कोरर रहे। गिल ने दो फिफ्टी लगाई। इसके बाद दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। जायसवाल ने तीन मैचों में 141 रन अपने नाम किए। चौथे मैच में उन्होंने 93 रन की नाबाद फिफ्टी लगाई थी। 134 रनों के साथ जिम्बॉब्वे के डिऑन मेयर्स ने सूची में तीसरा स्थान हासिल किया।

- Advertisement -

चार मैचों की तीन इनिंग में 133 रन अपने नाम करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। सीरीज का इकलौता शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने पांचवें नंबर पर रहे। चार पारियों में उन्होंने 124 रन बनाए।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्रा. रेटरन
शुभमन गिल542.50125.92170
यशस्वी जायसवाल370.50165.88141
डिऑन मेयर्स533.50114.52134
ऋतुराज गायकवाड़466.50158.33133
अभिषेक शर्मा531.00174.64124
सिकंदर रजा518.00113.9290
वेस्ले मधेवीरे518.00100.0090
क्लाइव मडांडे518.50115.6274
टी मरुमानी324.00110.7672
ब्रायन बेनेट514.20139.2171

भारत vs जिम्बॉब्वे T20 2024: टॉप-10 गेंदबाज की लिस्ट

भारत बनाम जिम्बॉब्वे टी20 सीरीज के टॉप-10 गेंदबाजों की बात करे तो मुकेश कुमार और वॉशिंग्टन सुंदर ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। दोनों ने आठ-आठ विकेट हासिल किए। इनके बाद लिस्ट में आवेश खान, रवि बिश्नोई, ब्लेसिंग मुजाराबानी और सिकंदर रजा ने 6-6 विकेट लेकर दूसरा स्थान अपने नाम किया।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनोमीविकेट
मुकेश कुमार39.377.378
वॉशिंग्टन सुंदर511.625.168
आवेश खान313.837.546
रवि बिश्नोई517.665.576
ब्लेसिंग मुजाराबानी519.336.006
सिकंदर रजा524.008.476
शिवम दुबे321.007.873
खलील अहमद325.006.813
टेंडई चतारा435.668.333
तुषार देशपांडे227.509.162
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर