HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: हार के बावजूद सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, हार्दिक-जडेजा...

IND vs ZIM: हार के बावजूद सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, हार्दिक-जडेजा भी नहीं कर पाए ऐसा

Sikandar Raza T20I Record: भारत और जिम्बॉब्वे (IND vs ZIM) के बीच चौथा टी20 मैच में सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। टीम इंडिया ने 10 विकेट से बाजी मारते हुए मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीत ली है। भले ही जिम्बॉब्वे की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार में भी जिम्बॉब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने एक खास मुकाम अपने नाम कर लिया।

- Advertisement -

सिकंदर रजा ने रचा इतिहास

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए जिम्बॉब्वे ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया था। 152 रनों के इस स्कोर में सिकंदर रजा ने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इसी के साथ रजा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2000 रन भी पूरे कर लिए। 90 मैचों में उनके नाम 2029 रन हो गए हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs ZIM: भारत ने 10 विकेट से जीता चौथा T20, सीरीज पर किया कब्जा, शतक से चुके यशस्वी

दो हजार रनों का आंकड़ा छूते ही सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन और 50 प्लस विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि वे इस मुकाम को हासिल करने वाले जिम्बॉब्वे के इकलौते खिलाड़ी बने। बता दें कि रजा के टी20I के खाते में 65 विकेट दर्ज हैं। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम टी20आई में 1492 रन और 84 विकेट हैं। वहीं जडेजा के यही आंकड़े क्रमशः 515 और 54 हैं।

- Advertisement -

T20I में 2000 रन और 50 विकेट

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 2551 रन, 149 विकेट

मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- 2165 रन, 96 विकेट

विरंदीप सिंह (मलेशिया)- 2320 रन, 66 विकेट

मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)- 2514 रन, 61 विकेट

सिकंदर रजा (जिम्बॉब्वे)- 2029 रन, 65 विकेट

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर