HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: भारत ने 10 विकेट से जीता चौथा T20, सीरीज...

IND vs ZIM: भारत ने 10 विकेट से जीता चौथा T20, सीरीज पर किया कब्जा, शतक से चुके यशस्वी

IND vs ZIM 4th T20I 2024: टीम इंडिया ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया चौथा T20 मैच एकतरफा जीत लिया है। इस जीत की बदौलत भारत ने सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है। अब सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। स्कोर की बात करें तो जिम्बॉब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 28 गेंद और 10 विकेट रहते आसानी से लक्ष्य पूरा कर लिया।

- Advertisement -

यशस्वी-गिल ने 10 विकेट दिलाई जीत

जिम्बॉब्वे के 153 रनों के टारगेट को चेज करने में टीम इंडिया को जरा भी परेशानी नहीं हुई। मेजबान टीम के गेंदबाज पहली विकेट की तलाश में लगे रहे उधर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने लक्ष्य हासिल कर लिया। जायसवाल ने 29 बॉल में फिफ्टी पूरी की। उनके टी20i जीवन की ये पांचवीं हाफ सेंचुरी है। 13 चौके और दो छक्के की बदौलत जायसवाल के बल्ले से 53 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पारी आई। वे अपने दूसरे शतक से 7 रन दूर रह गए।

उधर कप्तान शुभमन गिल ने भी टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। वे 39 गेंदों में 58 रन की इनिंग खेल नाबाद लौटे। उन्होंने 6 चौके और दो सिक्स लगाए। टीम इंडिया का फाइनल स्कोर 15.2 ओवर में 156 रन रहा।

जिम्बॉब्वे के लिए रजा ने खेली कप्तानी पारी

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद जिम्बॉब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान सिकदंर रजा ने 28 गेंदों में 46 रनों की इनिंग खेली। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। टी मरुमानी ने 32 और वेस्ले मधेवीरे ने 25 रन बनाए। जबकि तीसरे टी20 में 65 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले डिऑन मेयर्स ने 12 रन का योगदान दिया।

- Advertisement -

भारत की तरफ से खलील अहमद ने 32 रन खर्च कर 2 विकेट लिए। अपना पहला टी20 खेल रहे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को एक विकेट मिला। एक-एक विकेट वॉशिंग्टन सुंदर, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे ने लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर