HomeIndia vs South AfricaIND vs SA 1st Test: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खराब है टीम...

IND vs SA 1st Test: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, देखें मैदान के आंकड़े

IND vs SA 1st Test: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, देखें मैदान के आंकड़े
IND vs SA 1st Test: सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, देखें मैदान के आंकड़े

SuperSport Park Test Stats and Records: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से होगा।

इस मैदान पर टीम इंडिया पूरे दो साल बाद लाल गेंद के साथ उतरेगी। उन्होंने 2021 में यहां बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला था। आइए जानते हैं, सेंचुरियन के मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है।

- Advertisement -

SuperSport Park: क्या कहते हैं स्टेडियम के आंकड़े

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में कुल 28 टेस्ट मैच अब तक खेले गए हैं। 28 में से 25 मैचों के नतीजे आए और केवल 3 मैच ड्रॉ रहे। 28 में से इस स्टेडियम में भारत ने 3 टेस्ट खेले। जिसमें से 2 में हार और एक मैच में जीत मिली। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि इस मैदान पर लगातार दो टेस्ट हारने के बाद उनको पिछले टेस्ट (दिसंबर 2021) में जीत हासिल हुई थी।

कुल टेस्ट28
ड्रॉ3
सबसे बड़ा स्कोर (SA vs SL, 2nd Inn)621/10
सबसे छोटा स्कोर (ENG vs SA, 4th Inn)101/10
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत13
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत12

ये भी पढ़ें | India Updated Test Squad: ऋतुराज IND vs SA टेस्ट सीरीज से बाहर, अभिमन्यु ईश्वरन को मिली जगह

Centurion SuperSport पार्क में खिलाड़ियों के आंकड़े

13 टेस्ट में 1356 रन बनाने वाले हाशिम अमला ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 208 रन का हाई स्कोर भी अमला के नाम है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा 59 विकेट डेन स्टेन ने लिए हैं। यहां काइल एबॉट (7/29) के नाम एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट हैं।

सेंचुरियन के मैदान में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 211 रन विराट कोहली ने बनाए। जबकि सर्वाधिक 13 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए हैं।

सबसे ज्यादा रन (हाशिम अमला, SA)1356
सबसे बड़ी पारी (हाशिम अमला, SA)208
सबसे ज्यादा विकेट (डेन स्टेन, SA)59
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े (काइल एबॉट, SA)7/29
- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर