IND vs ZIM T20I 2024: भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 5वें मैच में जिम्बॉब्वे को 42 रन से हरा दिया। गौरतलब हो कि सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक चार मैच जीते और आठ साल बाद जिम्बॉब्वे के खिलाफ तीसरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज अपने नाम कर ली।
125 के स्कोर पर ढेर जिम्बॉब्वे
भारत ने जिम्बॉब्वे को जीत के लिए 168 रन का टारगेट दिया। लेकिन मेजबान टीम 18.3 ओवर में 125 के स्कोर पर ढेर हो गई। उनके लिए डिऑन मेयर्स ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 32 गेंदों में 34 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज टी मरुमानी के बल्ले से 24 गेंदों में 27 रन आए। नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए आए फराज अकरम ने 27 रन जड़े। बाकी के खिलाड़ी फ्लॉप रहे और जिम्बॉब्वे 42 रन से मैच हार गया।
मुकेश कुमार का टी20I में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हासिल किए। उन्होंने 3.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इसके पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2023 में 3/32 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इसके अलावा शिवम दुबे ने दो सफलताएं हासिल की। वॉशिंग्टन सुंदर, तुषार देशपांडे और अभिषेक शर्मा की झोली में एक-एक विकेट आया।
संजू सैमसन ने लगाई दूसरी T20I फिफ्टी
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की 45 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सैमसन के टी20I करियर का ये दूसरा अर्धशतक है। सैमसन के अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 26 और रियान पराग ने 22 रनों की इनिंग खेली।
तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने चार ओवर में 19 देकर दो विकेट चटकाए। सिकंदर रजा, रिचर्ड एनगरावा और ब्रेंडन मावुता ने एक-एक विकेट निकाले।