भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम की मेजबानी में 12 जून को शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। मालूम हो कि भारतीय टीम (Team India) सीरीज में 1-0 से पिछड़ी हुई है।
दिल्ली में खराब गेंदबाजी का खामियाजा टीम इंडिया को हार के साथ चुकाना पड़ा। याद दिला दें कि भारतीय बल्लेबाजों ने पहले मैच में 4 विकेट पर 211 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद भी मेजबान टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) समेत भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए थे।
ये भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20, Stats preview: मैच में दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल
दूसरा टी20 शुरू होने के पहले भारत के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी। भुवनेश्वर कुमार ने आगे कहा कि “हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे मैच में अच्छी बोलिंग हो। मैच जीते और सीरीज बराबर करें। अभी चार मैच बचे हैं तो हमारे पास पूरा चांस है सीरीज जीतने का। दूसरा मैच जीतने के लिए हमें बोलिंग अच्छी करनी है। बैटिंग वापस वैसी (पहले मैच जैसी) ही करनी है। हम अच्छी बैटिंग और बोलिंग करेंगे तो मैच जीतने का पूरा चांस है।”
ये भी पढ़ें: IND vs SA: करारी हार के बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
बता दें कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरहाजिरी में टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। जबकि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम भारत से एक कदम चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए वापसी करना चुनौतीपूर्ण होने वाला है।