Search
Close this search box.

IND vs SA: करारी हार के बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA: करारी हार के बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs SA: करारी हार के बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में 211 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी। भारतीय गेंदबाजों ने जमकर लुटाए और सीरीज में 1-0 की लीड का मौका गंवा दिया। अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार, 12 जून को कटक में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को हर हाल में जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। इस जीत के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नजर आ सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव होने की गुंजाइश बेहद कम है। बदलाव गेंदबाजी विभाग में देखने को मिल सकते हैं। इस मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि उमरान मलिक ने 150 प्लस की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने आईपीएल में कई अहम मौकों पर रफ्तार के साथ-साथ विकेट भी चटकाए हैं।

उमरान ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथा स्थान हासिल किया था। इस दौरान उन्होंने एक फाइव विकेट हॉल किया था। ऐसे शानदार खेल के बाद कटक में ये तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेलते दिख सकता है।

अगर उमरान मलिक दूसरा मुकाबला खेलते हैं, तब हर्षल पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। बता दें कि हर्षल ने 4 ओवर में 43 रन खर्च कर एक विकेट लिया था। ऐसा ही हाल भुवनेश्वर कुमार का भी रहा था। उन्होंने भी 43 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। लेकिन अनुभव को देखते को भुवनेश्वर कुमार को हर्षल पर तरजीह दी सकती है।

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, उमरान मलिक

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें