Search
Close this search box.

प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली बनीं KKR, देखें अपडेटेड IPL 2024 पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 Points Table Updated: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ईडन गार्डन्स में आयोजित 60वें मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर केकेआर ने आईपीएल 2024 के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। बारिश के कारण 16-16 ओवर का मैच खेला गया।

KKR vs MI मैच का संक्षिप्त हाल

मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पांडया से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद केकेआर ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया। वेंकटेश अय्यर ने छह चौके और दो छक्के जड़ते हुए 21 गेंदों में सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि नीतीश राणा ने 33 रन की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट चटकाए।

प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली बनीं KKR, देखें अपडेटेड IPL 2024 पॉइंट्स टेबल
प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली बनीं KKR, देखें अपडेटेड IPL 2024 पॉइंट्स टेबल

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 16 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन ही बना पाई। एमआई की तरफ से ईशान किशन ने 40 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाए। केकेआर के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

KKR ने सबसे पहले कटाया प्लेऑफ का टिकट

प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली बनीं KKR, देखें अपडेटेड IPL 2024 पॉइंट्स टेबल
प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली बनीं KKR, देखें अपडेटेड IPL 2024 पॉइंट्स टेबल

12 मुकाबलों में नौ जीत और तीन हार की बदौलत 18 अंकों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ में जगह पक्की की। 11 मैचों में आठ मैच जीतने 16 अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर कायम है। 14 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम तीसरे नंबर पर है। 12 मैच में 12 अंक हासिल करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर नजर आ रही है।

12-12 पॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स पांचवें और लखनऊ सुपर जायंट्स छठवें स्थान पर रहे। आरसीबी और गुजरात टाइटंस 10-10 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनीं हुई हैं। 60 मैच की समाप्ति तक मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

60वें मैच के बाद आईपीएल 2024 का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सNRR
1. कोलकाता नाइट राइडर्स (Q)129318+1.428
2. राजस्थान रॉयल्स118316+0.476
3. सनराइजर्स हैदराबाद127514+0.406
4. चेन्नई सुपर किंग्स126612+0.491
5. दिल्ली कैपिटल्स126612-0.316
6. लखनऊ सुपर जायंट्स126612-0.769
7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु125710+0.217
8. गुजरात टाइटंस125710-1.063
9. मुंबई इंडियंस (E)13498-0.271
10. पंजाब किंग्स (E)12488-0.423

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें