Search
Close this search box.

DC vs LSG: आज 8 बड़े रिकॉर्ड दांव पर, इतिहास रचने पर राहुल-अक्षर की नजर

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 DC vs LSG: आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है। ये टूर्नामेंट का 64वें मैच होगा जो कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। बता दें कि -0.482 के नेट रन रेट के साथ दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2024 का सफर करीब-करीब थम गया है। वहीं दूसरी तरफ LSG 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है। लेकिन उनका नेट रन रेट भी (-0.769) खराब है, ऐसे में वे चाहेंगे कि CSK या SRH 14 अंक पर खत्म करें।

आज होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले में कई बड़े कीर्तिमान देखने को मिल सकते हैं। आइए इन संभावित रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन के बारे में जानते हैं।

DC vs LSG मैच में 8 बड़े रिकॉर्ड दांव पर

लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में 396 चौके जड़ चुके हैं। उनको 400 चौकों का रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल चार बाउंड्री चाहिए।

राहुल ने मौजूदा सीजन में 12 मैचों में 460 रन बना लिए हैं। 40 रन बनाने पर राहुल आईपीएल 2024 में 500 रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

चार विकेट लेते ही कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में 50 विकेट पूरे कर लेंगे। इस मुकाम को हासिल करने वाले वे दिल्ली टीम के पांचवें खिलाड़ी होंगे।

अक्षर पटेल ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 953 रन बना लिए हैं। एक हजार रन पूरे करने के लिए उनको 47 रनों की जरुरत है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से आईपीएल में एक हजार रनों का आंकड़ा छूने के लिए मार्कस स्टॉइनिस को 81 रनों की दरकार है। उन्होंने 38 मैचों में LSG के लिए 919 रन बना लिए हैं।

अपने आईपीएल करियर में 116 मैचों में 1454 रन बना चुके दीपक हूडा को 1500 रन पूरे करने लिए 46 रन और चाहिए।

अक्षर पटेल आज आईपीएल जीवन का 150वां मैच खेलेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 500 रनों की उपलब्धि हासिल करने के लिए क्रुणाल पांड्या (474) को 26 रन की जरुरत है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें