Search
Close this search box.

62वें मैच के बाद रोचक हुई IPL 2024 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस, देखें टॉप-5 लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: रविवार को खेले गए डबल हेडर के बाद आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस रोचक हो गई है। बता दें कि दिन का पहला मुकाबला (61वां) राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। ये मैच CSK ने पांच विकेट से जीता। राजस्थान की टीम ने 141/5 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया।

दोपहर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 187 रन बनाए थे। 188 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन जोड़ने के बाद ऑलआउट हो गई।

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की रेस में उठापटक जारी

DC के खिलाफ 27 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने इस सीजन 13 मैचों में 661 रन बना लिए हैं। उनके सिर पर ऑरेंज कैप सजी हुई है। उधर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 रनों की पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ 13 मैचों में 583 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वह कोहली से 78 रन पीछे हैं। बता दें कि लीग राउंड में आरसीबी और सीएसके के एक-एक मैच बचे हैं, अब देखना दिलचस्प रहेगा कि नंबर 1 की पॉजिशन पर कौन बाजी मारेगा।

अगर आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है, तब विराट कोहली से ऑरेंज कैप ले पाना विपक्षियों के लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा। 533 रन बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन चौथे पायदान पर हैं। उनके नाम पर 527 रन हैं। 12 मुकाबलों में 486 रन बनाकर संजू सैमसन ने पांचवां स्थान अपने नाम किया।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1366.10155.16661
ऋतुराज गायकवाड़1358.30141.50583
ट्रेविस हेड1153.30201.89533
साई सुदर्शन1247.91141.28527
संजू सैमसन1260.75158.30486

आईपीएल 2024 पर्पल की टॉप-5 लिस्ट पर एक नजर

मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल 20-20 विकेट के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जबकि पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा है। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। इस स्थिति में तीसरे पायदान पर बैठे कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती के पास पर्पल कैप हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा।

वरुण चक्रवर्ती ने 12 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के फास्ट बॉलर तुषार पांडे सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। RR के खिलाफ उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। 13 मुकाबलों में 16 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद ने पांचवें पायदान पर एंट्री कर ली है।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
1. जसप्रीत बुमराह1316.806.4820
2. हर्षल पटेल1220.009.7520
3. वरुण चक्रवर्ती1220.388.3418
4. तुषार पांडे1223.438.5216
5. खलील अहमद1328.569.5216

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें