Search
Close this search box.

IND vs SA 2nd T20, Stats preview: मैच में दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल

IND vs SA 2nd T20, Stats preview: मैच में दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल
IND vs SA 2nd T20 Stats preview: दूसरे टी20 में दांव पर होंगे 7 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने से 3 विकेट दूर युजवेंद्र चहल

IND vs SA 2nd T20 Stats preview: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के हाथों 7 विकेट की करारी हार के बाद टीम इंडिया पलटवार करने को तैयार है। अब दोनों टीमें कटक का रुख करेंगी, जहां बाराबती स्टेडियम में 12 जून को सीरीज का दूसरा मुकाबला आयोजित होगा। अपनी कप्तानी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया को पहली जीत दिलाते हुए सीरीज 1-1 से बराबर करने को उतावले होंगे।

जबकि भारतीय गेंदबाजों की निगाहें लय में लौटते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी। चलिए देखते हैं कटक में होने वाले दूसरे टी20 में कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं।

IND vs SA दूसरे टी20 में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास आर अश्विन (R Ashwin) के 61 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। यदि भुवनेश्वर कुमार 3 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वे अश्विन को पछाड़कर टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। अभी उनके नाम 60 मैचों में 59 दर्ज हैं।

टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक छक्का लगाते ही 100 अंतरराष्ट्रीय (तीनों प्रारूपों में) छक्के पूरे कर लेंगे।

टी20 क्रिकेट (सभी फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज आर अश्विन हैं। उन्होंने 282 मैचों में 276 विकेट लिए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 243 मैचों में 274 विकेट लिए हैं। ऐसे में 3 विकेट लेने पर चहल अश्विन को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे।

बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar patel) को अंतरराष्ट्रीय करियर में 100 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की और जरूरत है।

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को टी20 में 50 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए एक विकेट और चाहिए।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: करारी हार के बाद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

लेग स्पिनर तबरेज शामसी (Tabraiz Shamsi) अगर पांच विकेट निकालने में सफल रहते हैं, तब वे इमरान ताहिर (Imran Tahir) को पछाड़कर साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि ताहिर ने 61 और शामसी ने 57 विकेट लिए हैं।

भारत के विरुद्ध कटक में अगर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) 86 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वे साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल 1849 रनों के साथ डिकॉक दूसरे और डुमिनी 1934 रनों के साथ पहले पायदान पर हैं।