आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े सात बजे से एक दूसरे का सामना करेंगे। इस मैच में मुंबई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा एक नहीं बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं रोहित केकेआर के विरुद्ध कौन से तीन रिकॉर्ड बना सकते हैं।
KKR के खिलाफ नंबर वन बल्लेबाज बनने का मौका
आईपीएल में रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 33 मैचों में 1051 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक जमाए। आज अगर हिटमैन 43 रन बना देते हैं, तो वह केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर के नाम पर है। वॉर्नर ने 28 मैचों में 1093 रन बनाए हैं। 962 रनों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
ऑलटाइम ऑरेंज कैप लिस्ट में टॉप-3 में एंट्री का चांस
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित के पास तीसरे पायदान पर पहुंचने का मौका है। 255 आईपीएल मैच में रोहित ने 6541 रन बना चुके हैं। 23 रन बनाते की वह डेविड वॉर्नर को पछाड़कर ऑलटाइम ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 183 मैचों में 6564 रनों के साथ वॉर्नर तीसरे पायदान पर विराजमान हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (7897) विराट कोहली ने बनाए हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद शिखर धवन के नाम 6564 रन हैं।
IPL में 600 चौकों के करीब रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल में 600 चौके पूरे करने के करीब आ गए हैं। 255 मुकाबलों में उन्होंने 588 चौके जड़ दिए हैं। 600 चौके पूरे करने के लिए उनको 12 बाउंड्री की जरुरत है। आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने लगाए हैं। धवन ने 22 मैचों में 768 चौके मारे हैं।