HomeIPL 2024IPL 2024 Points Table: बारिश में धुल गई GT की प्लेऑफ की...

IPL 2024 Points Table: बारिश में धुल गई GT की प्लेऑफ की उम्मीद, KKR का क्वालीफायर-1 पक्का

IPL 2024 Points Table Update: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला 63वां मुकाबला बारिश में धुल गया। मैच के साथ-साथ गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ में पहुंचने की रही सही उम्मीद भी धुल गई। बता दें कि मौजूदा सीजन का ये पहला मैच है, जिसे बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। इस मैच के बाद आईपीएल 2024 के पॉइंट्स टेबल में बड़े बदलाव हुए हैं।

- Advertisement -

KKR का क्वालीफायर-1 तय

गुजरात बनाम कोलकाता 63वां मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिए गए। अब केकेआर के 13 मैचों में नौ जीत के बाद 19 अंक हो गए हैं। फिलहाल वे पहले पायदान पर बरकरार है। राजस्थान रॉयल्स को छोड़ बाकी टीमों का 19 अंकों तक पहुंच पाना संभव नहीं होगा। इस स्थिति में KKR का टॉप-2 में बने रहना पक्का हो गया है। जिस वजह से उनको क्वालीफायर-1 का टिकट मिल गया है। बता दें कि क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलती है। वहीं हारने वाली टीम को दूसरा मौका मिलता है।

गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस बाहर

एक अंक मिलने के बाद गुजरात टाइटंस के खाते में 13 मैचों 11पॉइंट्स हो गए हैं। यहां से अब गुजरात की टीम अधिकतम 13 अंक हासिल कर सकती है। जबकि टॉप-4 में शामिल टीमों के 14 या उससे ज्यादा पॉइंट्स हैं। ऐसे में GT आईपीएल 2024 प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया है। अन्य टीमों की बात करें तो 16 अंकों के साथ RR प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ा है। हालांकि लगातार तीन हार ने उनका इंतजार बढ़ा दिया है।

तीसरे और चौथे पायदान की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद सबसे आगे हैं। दोनों टीमों के 14-14 अंक हैं। उनको केवल एक जीत की दरकार है। लखनऊ सुपर जायंट्स भी 16 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन उनका नेट रन रेट काफी खराब है। दिल्ली कैपिटल्स भी टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है। पॉजिटिव नेट रन रेट के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस में कायम जरुर है, लेकिन इसके लिए उनको CSK के खिलाफ बड़े अंतर से मुकाबला जीतना होगा।

63वें मैच के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. KKR (Q)1393119+1.428
2. RR1284016+0.349
3. CSK1376014+0.528
4. SRH1275014+0.406
5. RCB1367012+0.387
6. DC1367012-0.482
7. LSG1266012-0.769
8. GT (E)1357111-1.063
9. MI (E)134908-0.271
10. PBKS (E)124808-0.423
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर