Search
Close this search box.

एशिया कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में इतिहास रचेंगे विराट कोहली, इस स्पेशल क्लब में होंगे शामिल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
एशिया कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में इतिहास रचेंगे विराट कोहली, इस स्पेशल क्लब में होंगे शामिल
एशिया कप 2022: पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में इतिहास रचेंगे विराट कोहली, इस स्पेशल क्लब में होंगे शामिल

एशिया कप (Asia Cup) 2022 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) की टीम 27 अगस्त को दुबई में करेंगे। इसके अगले ही दिन यानि 28 अगस्त को टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के विरुद्ध दुबई में खेलेगी। इस मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कई स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलती दिखेगी। पिछली कई सीरीज में आराम करने वाले कोहली वापसी करते ही पहले मैच में इतिहास रच देंगे।

एशिया कप के पहले ही मैच में विराट कोहली रचंगे इतिहास

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जब एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के विरुद्ध मैदान पर उतरेंगे, तब वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच पूरे कर लेंगे। कोहली इस मुकाम को पाने वाले दुनिया के 14वें और भारत के महज दूसरे खिलाड़ी होंगे। रोहित शर्मा भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं।

बता दें कि कोहली अपने टी20I करियर में 99 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 19-19 मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ खेले हैं। उन्होंने अपने टी20 जीवन में 50.12 की औसत से 3308 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतक देखने को मिले हैं।

ये भी पढ़ें- ENG vs SA: इंग्लैंड 3-0 जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल

100 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले रोहित शर्मा इकलौते भारतीय

दुनिया में कुल 13 खिलाड़ियों ने 100 इंटरनेशनल मैच खेलने का कमाल किया है। 13 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में शामिल रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। रोहित हिटमैन ने 132 टी20I मैच खेले हैं। उन्होंने अपना 100वां मुकाबला 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में खेला था। इतना ही नहीं उस मैच में हिटमैन ने 43 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन जड़े थे।

भारत की तरफ से सबसे अधिक टी20I मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय महेंद्र सिंह धोनी है। धोनी ने 98 मैच खेले हैं। इसके बाद 78 मैच खेलने वाले सुरेश रैना चौथे और 72 मैच खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार पांचवें नंबर पर हैं।

सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय

रोहित शर्मा- 132

विराट कोहली- 99

एमएस धोनी- 98

सुरेश रैना- 78

भुवनेश्वर कुमार- 72

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2022 में रोहित शर्मा वापस हासिल करेंगे बादशाहत, 11 रन बनाते ही बनेंगे टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें