Search
Close this search box.

ENG vs SA: इंग्लैंड 3-0 जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ENG vs SA: इंग्लैंड 3-0 जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल
ENG vs SA: इंग्लैंड 3-0 जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (England vs South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज यानि 17 अगस्त से होने जा रहा है। पहला टेस्ट लॉर्ड्स (Lord’s) के मैदान पर भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का हिस्सा भी है। इस सीरीज के नतीजों का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-2 टीमों के साथ-साथ टीम इंडिया (Team India) सहित अन्य टीमों के स्थानों पर भी पढ़ेगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की ताजा स्थिति

ENG vs SA: इंग्लैंड 3-0 जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-3 में पहुंच जाएगा भारत, देखें पॉइंट्स टेबल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों की ताजा स्थिति

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के ताजा पॉइंट्स टेबल पर गौर करें तो हम पाएंगे कि टॉप-2 स्थानों पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। साउथ अफ्रीका 60 पॉइंट्स और 71.43 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 84 अंक और 70.00 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ काबिज है। इसके बाद 53.33 फीसदी अंक वाली श्रीलंका ने तीसरा स्थान हासिल किया। टीम इंडिया की बात करें तो वे 75 पॉइंट्स और 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे पायदान पर बने हुए हैं।

पहला टेस्ट इंग्लैंड जीता तो ऑस्ट्रेलिया बन जाएगा नंबर 1

इंग्लैंड और साउथ (ENG vs SA) अफ्रीका के मध्य लॉर्ड्स में होने वाला पहला टेस्ट अगर इंग्लैंड जीत लेता है, तब WTC में साउथ अफ्रीका की पहले पायदान से छुट्टी हो जाएगी। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले पायदान पर कब्जा कर लेगी। वहीं अफ्रीकन टीम 62.5 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक जाएगी। तब बाकी टीमों की पॉजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

टॉप-3 में पहुंच सकती है टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अगर इंग्लैंड 3-0 से जीत लेता है, तब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी। इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका 50.00 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर फिसल जाएगा। जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर श्रीलंका कब्जा कर लेगा।

वहीं भारतीय टीम एक स्थान के फायदे साथ चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। जबकि पाकिस्तान चौथे पायदान पर आ जाएगा। सीरीज के तीनों मैच जीतने के बावजूद इंग्लैंड की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। तीनों टेस्ट जीतने पर वे 43.85 फीसदी अंकों के साथ नंबर 7 पर बने रहेंगे।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें