Search
Close this search box.

विराट 12 और पुजारा 28 पारी से नहीं लगा सके शतक, टॉप-5 को 10 पारियों से शतक का इंतजार

विराट 12 और पुजारा 28 पारी से नहीं लगा सके शतक, टॉप-5 को 10 पारियों से शतक का इंतजार
रोहित शर्मा और विराट कोहली (फोटो: Twitter)

भारतीय टीम को 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद वे इंग्लैंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे। इंग्लैंड की तेज तर्रार पिचों पर लहराती गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है। बता दे कि इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई पिछली तीनों टेस्ट श्रृंखलाएं भारत को गंवानी पड़ी है। वहां उनको आखिरी बार 2007 में जीत नसीब हुई थी।

ऐसे में WTC फाइनल और टेस्ट सीरीज में टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को पूरा दम दिखाना होगा।

28 पारी पहले चेतेश्वर पुजारा ने जड़े थे लगातार 2 शतक

टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से पिछली 28 टेस्ट पारियों से शतक देखने को नहीं मिला है। आखिरी बार उन्होंने एक के बाद एक 2 शतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 के दौरे पर पुजारा ने 106 और 193 रनों की बैक टू बैक पारी खेली थी। तब से अभी तक नंबर 3 का ये टेस्ट बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है।

बेशक पिछली 28 पारियों में पुजारा ने 9 बार 50 या उससे अधिक रनों का आंकड़ा छुआ है, पर वे इन अर्धशतकीय पारियों को शतक में तब्दील नहीं कर पाए। इस दौरान उनका हाई स्कोर 81 रन का है जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 2019 में लगाया था।

टॉप-5 को कम से कम 10 पारियों से शतक का इंतजार

भारतीय टेस्ट टीम के टॉप-5 में शुमार शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को कम से कम 10 पारियों से शतक का इंतजार है। विराट कोहली ने 12 इनिंग्स पहले कोलकाता में नवंबर 2019 में बांग्लादेश के विरुद्ध 136 रनों का शतक लगाया था। जबकि अपने 7 मैच और 13 पारी के टेस्ट करियर में शुभमन गिल ने 91 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है।

इसके अलावा पुजारा 28, कप्तान कोहली 12 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 10 टेस्ट पारियों से शतकों का सूखा झेल रहे हैं। रहाणे ने आखिरी बार 2020 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी। मयंक अग्रवाल ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में 243 रनों का दोहरा शतक जमाया था। तब से बिना शतक 11 पारियां निकल चुकी हैं। इन 11 पारियों में मयंक ने 58 रनों की सर्वोच्च पारी खेली है। जबकि 6 बार दहाई का अंक पार नहीं कर सके।

घर से बाहर शतक लगाने को रोहित हिटमैन बेकरार

गेंद लाल हो या सफेद रोहित शर्मा बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर है। अपने 38 टेस्ट मैचों के करियर में रोहित हिटमैन चार 150 प्लस इनिंग समेत 7 शतक लगा चुके हैं। लेकिन विदेशों में उनके नाम के आगे शतकों की संख्या शून्य है। ऐसे में भारत का ये धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज जल्द से जल्द से घर के बाहर शतक जड़ने को बेकरार होगा।