टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होना है। ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड की मेजबानी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के काफी करीब आ गए हैं।
दरअसल कोहली ने टी20 और 50 ओवर के वर्ल्ड कप को मिलाकर 52 मैचों की 50 पारियों में 2121 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 पचास प्लस रनों की पारियां खेली हैं। उनके नाम 2 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी 50 ओवर के फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप में 45 मैचों में 21 पचास प्लस रनों की पारी खेली हैं। सचिन ने 6 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 21 बार इस कारनामे को किया था। बता दें कि वे किसी भी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट
अब अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में 50 या उससे अधिक रन बना लेते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर वर्ल्ड कप (दोनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा पचास प्लस रनों की पारी खेलने वाले दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने विश्व के सभी प्रारूपों को मिलाकर 18 बार पचास या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा पार किया है। जबकि क्रिस गेल ने 17 और महेला जयवर्धने व कुमार संगाकारा ने 16 बार पचास का स्कोर बनाया है।
वर्ल्ड कप (दोनों फॉर्मेट) में सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी
विराट कोहली- 21
सचिन तेंदुलकर- 21
रोहित शर्मा- 18
क्रिस गेल- 17
महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा- 16
ये भी पढ़ें | एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार, देखें टॉप-10 लिस्ट में कहां हैं किंग कोहली