Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट
टी20 वर्ल्ड कप 2022: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 नॉकआउट स्टेज में पहुंच गया है। अब यहां से चैंपियन बनने के लिए टीम को केवल जीत जरूरी होगी। जबकि हारने वाली टीम घर लौट जाएगी। सेमीफाइनल की इसी जंग में गुरुवार को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले की विजेता टीम न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल की विजेता के साथ 13 नवंबर को खिताबी लड़ाई लड़ेगा।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक 22 भिड़ंत देखने को मिली है। 22 में से 12 मुकाबले भारत के खाते में आए हैं। बाकी के 10 मैच इंग्लैंड के नाम रहे। भारतीय टीम का सक्सेस रेट 55 और इंग्लिश टीम का सक्सेस रेट 45 रहा। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुई हैं। यहां भी भारत ने 2 मैच जीते और एक मैच अंग्रेजों के पाले में गया।

ये भी पढ़ें | एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार, देखें टॉप-10 लिस्ट में कहां हैं किंग कोहली

इन चैनलों पर देखें लाइव टेलिकास्ट

स्टार स्पोर्ट्स और डिज़्नी हॉटस्टार एप 10 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022, सेमीफाइनल मैच का लाइव टेलिकास्ट करेगा। इसके अलावा दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल (डीडी फ्री डिश) पर भी इस मुकाबले का लुत्फ उठाया जा सकता है।

भारत और इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वाड

भारत

बल्लेबाज- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा

विकेट कीपर– दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन

गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल

इंग्लैंड

बल्लेबाज- एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टन

विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट

ऑलराउंडर- बेन स्टोक्स, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, डेविड विली

गेंदबाज- क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड, टाइमल मिल्स

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: लीग राउंड समाप्त, देखें टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज, नंबर 1 पर इस भारतीय बल्लेबाज का कब्जा

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें