Search
Close this search box.

ICC WTC Points Table 2023-2025: 5 टीमों को पछाड़ भारत दोबारा बना नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
ICC WTC Points Table 2023-2025: 5 टीमों को पछाड़ भारत दोबारा बना नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल
ICC WTC Points Table 2023-2025: 5 टीमों को पछाड़ भारत दोबारा बना नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल

Updated WTC 2023-2025 Points Table: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में आयोजित दूसरा टेस्ट 7 विकेट से जीता लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज 1-1 से ड्रॉ करने में सफल रही। सेंचुरियन टेस्ट में भारत को 32 रन और एक इनिंग से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बता दें कि केपटाउन में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ये पहली जीत है।

पहली पारी में 6 विकेट समेत कुल 7 विकेट झटकने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं सीरीज में 12 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह और 201 रन बनाने वाले डीन एल्गर संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

ये भी पढ़ें | IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने रचा इतिहास, 31 साल का इंतजार खत्म, सीरीज 1-1 बराबर

इतना ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 (WTC25) में भी भारत ने अंक 12 हासिल किए। अंकतालिका में वे दोबारा नंबर 1 बन गए हैं।

ICC WTC Points Table 2023-2025 में नंबर 1 भारत

भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट शुरू होने के पहले तक टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (WTC 2023-2025 Points Table) में छठवें नंबर पर थी। 3 मैचों में उनके 14 अंक और 38.89 प्रतिशत पॉइंट्स थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में मिली अविश्वसनीय जीत के बाद वे दोबारा पहले पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 5 टीमों को पछाड़ पहला स्थान हासिल किया।

अब 4 मैचों में भारत के 26 अंक और 54.17 प्रतिशत पॉइंट हो गए हैं। इन 4 मैचों में भारत को 2 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ हाथ लगा है। 2 मैचों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इसके बाद न्यूजीलैंड तीसरे, बांग्लादेश चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है। इन तीनों ही टीमों के खाते में 50 प्रतिशत अंक हैं।

ये भी पढ़ें | IND vs SA 2nd Test: बुमराह-मारक्रम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड

इसके बाद पाकिस्तान (45.83) छठवें, वेस्टइंडीज (16.67) सातवें, इंग्लैंड (15.00) आठवें और श्रीलंका (0.00) नौवें पायदान पर मौजूद है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें