Search
Close this search box.

IND vs SA 2nd Test: बुमराह-मारक्रम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA 2nd Test: बुमराह-मारक्रम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड
IND vs SA 2nd Test: बुमराह-मारक्रम ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ध्वस्त किए कई बड़े रिकॉर्ड

India vs South Africa 2nd Test Stats Review: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट महज 2 दिन में खत्म हो गया। टीम इंडिया ने ये टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता और सीरीज 1-1 से ड्रॉ कर दी। मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 153 रन बनाकर 98 रन की लीड हासिल की।

इसके बाद साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 176 रन पर ऑलआउट हो गया। जीत के लिए जरूरी 79 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर पूरा कर लिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 61 रन देकर 6 विकेट लिए। जबकि एडेन मारक्रम ने 106 रनों की शतकीय पारी खेली। मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 15 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें | ICC WTC Points Table 2023-2025: 5 टीमों को पछाड़ भारत दोबारा बना नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल

IND vs SA दूसरे टेस्ट में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

शेन वॉर्न (17) को पीछे छोड़ बुमराह (18) केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के कॉलिन ब्लिथ 25 विकेट के साथ नंबर 1 हैं।

साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में बुमराह (38) ने मोहम्मद शमी (35) को पीछे छोड़ दिया है। 45 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले पहले स्थान पर हैं।

साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों में बुमराह ने श्रीनाथ की बराबरी कर ली है। दोनों दिग्गज 3-3 बार एक पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में नौवीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए। जबकि विदेश में बुमराह का आठवां फाइव विकेट हॉल है।

18 विकेट लेकर बुमराह केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने 12 विकेट लेने वाले जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें | IND vs SA: साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने रचा इतिहास, 31 साल का इंतजार खत्म, सीरीज 1-1 बराबर

एडेन मारक्रम ने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। उन्होंने 106 रनों की पारी खेली।

एडेन मारक्रम साउथ के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले छठवें खिलाड़ी बन गए हैं। मारक्रम ने 99 गेंदों में शतक पूरा किया। 75 गेंदों में शतक लगाने वाले एबी डिविलियर्स टॉप पर हैं।

भारत के खिलाफ मारक्रम ने पहला टेस्ट शतक जड़ा।

मोहम्मद सिराज ने अपने टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 5/60 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर 15 रन पर 6 विकेट झटके।

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए। 20 मैचों की 37 पारियों में उनके 1040 रन हो गए हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें