भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20 2023) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रही है। इसके बाद 10 जनवरी से इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच पिछली टी20 सीरीज फरवरी 2022 में भारत की मेजबानी में खेली गई थी। उस सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-0 फतेह किया था।
ये भी पढ़ें | IND vs SL 2023: हार्दिक बने टी20 के कप्तान, वनडे में रोहित करेंगे कप्तानी, धवन-पंत की छुट्टी, देखें टीम
पिछली टी20 सीरीज में कौन बना था प्लेयर ऑफ द सीरीज
श्रीलंकाई टीम को भारत के पिछले दौरे पर 3-0 क्लीन स्वीप होना पड़ा था। उस सीरीज में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने तीनों मैचों में नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए सीरीज से 204 रन बटोरे थे। उनके बल्ले से क्रमशः 57, 74 और 73 रनों की पारी देखने को मिली थी।
श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ सबसे अधिक रनों का भारतीय रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने 19 मैचों में 411 रन बनाए हैं। दसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिनके बल्ले से श्रीलंका के विरुद्ध 375 रन निकले। विराट कोहली नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं, उन्होंने 7 इनिंग में 339 रन अपने नाम किए।
केएल राहुल ने 9 मैचों की 8 पारियों में 301 रनों के साथ चौथा पायदान हासिल किया। श्रेयस अय्यर की बात करे तो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में वे 9 मैचों में 296 रनों के साथ नंबर 5 पर हैं। टॉप-5 की लिस्ट इस प्रकार है-
रोहित शर्मा- 411 रन
शिखर धवन- 375
विराट कोहली- 339
केएल राहुल- 301
श्रेयस अय्यर- 296
ये भी पढ़ें | India vs Sri Lanka 2023: 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण