भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। जबकि रोहित शर्मा वनडे के कप्तान बने रहेंगे। वहीं केएल राहुल से उपकप्तान की जिम्मेदारी छिन कर हार्दिक पांड्या को दे गई है।
ये भी पढ़ें | सीरीज का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग इस चैनल पर देखें
टी20 टीम से रोहित-कोहली को आराम
3 से 7 जनवरी तक खेले जाने वाली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है। केएल राहुल भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम का हिस्सा नहीं है। टीम में ऋषभ पंत को स्थान नहीं मिला है, ईशान किशन और संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर चुने गए हैं।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
वनडे में वापसी करेंगे दिग्गज
टी20 में आराम करने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गज श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेलते दिखाई देंगे। अनुभवी मोहम्मद शमी चोट के बाद टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। उधर वनडे टीम से शिखर धवन को बाहर कर दिया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 10 से 15 जनवरी तक होगा।