India vs Sri Lanka 2023: 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण

India vs Sri Lanka 2023: 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण
India vs Sri Lanka 2023: 3 जनवरी से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण

क्रिकेट में टीम इंडिया नए साल की शुरुआत श्रीलंका की मेजबानी के साथ करेगा। श्रीलंका का भारत दौरा 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ 3 जनवरी 2023 से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा।

टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल

3 जनवरी- पहला टी20, मुंबई

5 जनवरी- दूसरा टी20, पुणे

7 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट

10 जनवरी- पहला वनडे, गुवाहाटी

12 जनवरी- दूसरा वनडे, कोलकाता

15 जनवरी- तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम

स्टार स्पोर्ट्स पर देखें लाइव प्रसारण

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर होगा। जबकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एप पर इन सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे। टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। जबकि तीनों वनडे दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे।

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा बाएं अंगूठे की चोट से उबरने के बाद दोबारा वापसी करते नजर आएंगे।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment