टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने से महज एक कदम दूर है। टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में उनको जिम्बाब्वे के साथ रविवार को मेलबर्न में भिड़ना है। इस मैच को जीतने पर 4 मैचों में 6 अंक वाली टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।
बता दें कि भारतीय टीम ने विश्व कप का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया था। उन्होंने पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड को पस्त किया था। तीसरा मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने भारत का विजय रथ थामा था। अपने चौथ मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर तीसरी जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री तो वहीं श्रीलंका बाहर, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा इंग्लैंड की हार
दो बदलाव के साथ खेल सकते हैं रोहित शर्मा
गौरतलब हो कि 4 मैचों में भारतीय प्लेइंग ग्यारह में 2 बार बदलाव हुए हैं। साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीसरे टी20 में अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा आए थे, लेकिन बांग्लादेश के साथ हुए अगले ही मैच में उनकी जगह अक्षर को वापस शामिल कर लिया गया था। इस बार एमसीजी में जिम्बाब्वे के खिलाफ रोहित शर्मा दो बदलाव के साथ खेल सकते हैं।
पंत और चहल की वापसी संभव
अब तक टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक ने बल्ले से निराश किया है। उन्होंने 4 मैचों की 3 पारियों में 14 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं विकेट के पीछे भी वे साधारण नजर आए हैं। उन्होंने कैच के साथ-साथ स्टम्पिंग के भी कई मौके गंवाए हैं। ऐसे में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा औसत प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के स्थान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि पिछले दोनों मैचों में अश्विन काफी महंगे रहे थे।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जोशुआ लिटिल की हैट्रिक, एक साल में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम किया
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह