Search
Close this search box.

T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री तो वहीं श्रीलंका बाहर, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा इंग्लैंड की हार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री तो वहीं श्रीलंका बाहर, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा इंग्लैंड की हार
T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री तो वहीं श्रीलंका बाहर, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा इंग्लैंड की हार

शुक्रवार को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के डबल हेडर के बाद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जबकि अफगानिस्तान को 4 रनों से पराजित कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की होड़ में बना हुआ है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से मात दी

दिन का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच हुआ। मुकाबला न्यूजीलैंड ने 35 रनों से जीता। कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन बनाए थे। केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 61 रन की पारी खेली। वहीं आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक दर्ज करते हुए 3 विकेट लिए।

20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन बनाने के बाद आयरलैंड 35 रनों से मैच हार गया। पॉल स्टरलिंग ने 37 रनों की पारी खेली। लोकी फर्ग्युसन 3 विकेट के साथ न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जोशुआ लिटिल की हैट्रिक, एक साल में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम किया

ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराया

दूसरी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रनों से मात दी। कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल की 54 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बोर्ड पर लगाए थे। नवीन-उल-हक ने 21 रन देकर 3 विकेट झटके। अफगानिस्तान की टीम इस लक्ष्य से 4 रन दूर रह गई। राशिद खान की 23 बॉल में 48 रनों की इनिंग की बदौलत उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 164 रन बनाए।

इंग्लैंड की हार चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में एंट्री तो वहीं श्रीलंका बाहर, ऑस्ट्रेलिया चाहेगा इंग्लैंड की हार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 पॉइंट्स टेबल मैच 38 ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान

5 मैचों में 7 पॉइंट के साथ न्यूज़ीलैंड अगले राउंड में प्रवेश कर चुका है। अब दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रेस है। 5 मैच खेलने के बाद 7 अंक और -0.173 के नेट रन रेट के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। वहीं इंग्लैंड 4 मैचों में 5 अंक और 0.547 के नेट रन रेट के साथ तीसरे नंबर पर है। उनका आखिरी मैच बाहर हो चुकी श्रीलंका के साथ है।

चूंकि नेट रन रेट के मामले में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर स्थिति में है। ऐसे में श्रीलंका को हराते ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा। अब अगर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनानी है, तो उनको इंग्लैंड के विरुद्ध श्रीलंका की जीत की कामना करनी होगी।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका की हार की दुआ करेगा पाकिस्तान, देखें सेमीफाइनल का पूरा गणित

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें