आयरलैंड के 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 37वें मैच में इस मुकाम को हासिल किया। लिटिल वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के छठवें और आयरलैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
जोशुआ लिटिल की जबरदस्त हैट्रिक
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान 19वां ओवर करने से पहले जोशुआ लिटिल ने 3 ओवर में 19 रन दे दिए थे। इसके बाद उन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले लिटिल ने 35 बॉल पर 61 रन बनाकर खेल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चलता किया।
इसके बाद तीसरी गेंद पर जोशुआ ने जेम्स नीशम और फिर चौथी गेंद पर मिचेल सेंटनर जैसे बड़े खिलाड़ियों को आउट कर अपनी विश्व कप में हैट्रिक पूरी की। साथ ही कर्टिस कैम्फर के बाद वे इस कमाल को करने वाले दूसरी आयरिश गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने 4 ओवर का कोटा 22 रन पर 3 विकेट के साथ खत्म किया।
ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022: भारत और साउथ अफ्रीका की हार की दुआ करेगा पाकिस्तान, देखें सेमीफाइनल का पूरा गणित
एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट चटकाते ही जोशुआ लिटिल एक साल में सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने साल 2022 में 26 मैचों में 39 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने संदीप लामिछाने के इसी साल 18 मैचों में 38 विकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एक साल में सबसे अधिक का विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वानिन्दु हसरंगा और तबरेज शामसी ने 36-36 विकेट लिए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट
जोशुआ लिटिल- 39 विकेट, 2022
संदीप लामिछाने- 38 विकेट, 2022
वानिन्दु हसरंगा- 36 विकेट, 2021
तबरेज शामसी- 36 विकेट, 2021
भुवनेश्वर कुमार- 35 विकेट, 2022
ये भी पढ़ें | Fake Fielding: वो कोहली की फेक फील्डिंग थी या नहीं, जानिए आकाश चोपड़ा का जवाब