Search
Close this search box.

IND vs SL 3rd ODI: आज चौथी बार श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, देखें भारतीय संभावित एकादश

IND vs SL 3rd ODI: आज चौथी बार श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, देखें भारतीय संभावित एकादश
IND vs SL 3rd ODI: आज चौथी बार श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने उतरेगा भारत, देखें भारतीय संभावित एकादश

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका से सीरीज पहले ही जीत चुकी है। गुवाहाटी और कोलकाता में जीत का परचम लहराने के बाद मेजबान भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है। वे सीरीज का अंत 3-0 से करना पसंद करेंगे। उधर सीरीज गंवाने वाली श्रीलंकाई टीम क्लीन स्वीप टालना चाहेगी।

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इंडिया का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 164 वनडे में से भारत ने 95 मैचों में बाजी मारी है। वहीं श्रीलंका ने 57 मुकाबले जीते। 1 मैच टाई और 11 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए।

इस हिसाब से भारत का सक्सेस रेट 58 प्रतिशत रहा। जबकि श्रीलंका की सफलता दर 38 फीसदी रही।

ये भी पढ़ें | IND vs SL 3RD ODI: विराट कोहली के निशाने पर विश्व कीर्तिमान, इतने रन बनाते ही बन जाएंगे विश्व के ऐसे पहले बल्लेबाज

भारत के पास चौथी बार क्लीन स्वीप का मौका

अगर रोहित की सेना आज मैच जीत लेती है, तो वे सीरीज 3-0 से जीत लेंगे। तब ये चौथा मौका होगा जब भारत वनडे में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करेगा। इसके पहले टीम इंडिया ने 1982, 2014 और 2017 में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया था।

सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं। 19 में से भारत ने 14 बार श्रृंखला पर कब्जा किया। श्रीलंका केवल 2 बार जीतने में सफल रहा। बाकी के 3 श्रृंखलाएं ड्रॉ रहीं।

भारत की संभावित एकादश

चूंकि भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है, ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ को मौके मिलने की उम्मीद है। सूर्यकुमार यादव और अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें | IND vs SL: रविवार को इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर

ताजा कहानियां

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो