IND vs SL: रविवार को इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर

IND vs SL: रविवार को इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर
IND vs SL: रविवार को इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महज एक कदम दूर

टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत ली है। अब उनकी निगाहें रविवार को तिरुवनंतपुरम में तीसरा मैच जीतकर श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा करने पर होगी। इसके अलावा इस मुकाबले को जीतकर भारत के पास ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी होगा।

फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया बराबरी पर

कोलकाता में दूसरा मैच जीतकर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 95वीं जीत दर्ज की थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। 50 ओवर के फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 95 मैच जीते हैं।

ये भी पढ़ें | तीसरे वनडे में बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान, 3 बदलाव की संभावना, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर टीम इंडिया

अब एक टीम के विरुद्ध सबसे अधिक वनडे मैच जीतने के मामले में भारत और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त रूप से नंबर वन बन गए हैं। ऐसे में अगर रविवार को होने वाले तीसरे वनडे में भारत श्रीलंका को हरा देता है, तब वे ऑस्ट्रेलिया से इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को छीन कर अपने नाम लिख लेंगे।

बता दें कि भारत और श्रीलंका के मध्य 164 वनडे खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 95 और श्रीलंका ने 57 मैच अपने नाम किए। बाकी 1 मैच टाई और एक 11 मैच रद्द हुए थे।

वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत

ऑस्ट्रेलिया- 95, बनाम न्यूजीलैंड

भारत- 95, बनाम श्रीलंका

पाकिस्तान- 92, बनाम श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया- 87, बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया- 80, बनाम भारत

ये भी पढ़ें | IND vs NZ 2023: 18 जनवरी से 3 वनडे और 3 टी20, देखें शेड्यूल, ऑफिशियल स्क्वाड और प्रसारण जानकारी

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।