Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत, देखें पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत, देखें पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल
टी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत, देखें पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-2 का पहला सुपर-12 मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी के दम पर टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस अविश्वसनीय जीत के नायक विराट कोहली रहे।

टीम इंडिया का विजयी आगाज

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण का आगाज जीत के साथ किया है। उन्होंने 16वें मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से पस्त किया। रोहित शर्मा से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे। शान मसूद ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।

भारत ने पाकिस्तान के 160 रनों के लक्ष्य को मैच की अंतिम गेंद पर 6 विकेट पर 160 रन बनाकर पूरा किया। विराट कोहली ने 33वीं फिफ्टी जड़ते हुए 53 बॉल पर 82 रन बनाए। जबकि हार्दिक ने 40 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हैरिस रौफ और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें | भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बने 10 महारिकॉर्ड, अकेले किंग कोहली के बल्ले से टूटे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत की जीत के बाद सुपर-12 के पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने 2 अंक अर्जित किए। वे ग्रुप-2 में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं। उधर ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड पहले नंबर 1 पर बना हुआ है। जबकि श्रीलंका दूसरे और इंग्लैंड तीसरे पायदान पर है। इन तीनों टीमों के पास दो-दो अंक हैं।

बता दें कि 13वें मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन, 14 मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट और 15वें मैच में श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया था।

ये भी पढ़ें | IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा कारनामा, 16 साल के भारतीय टी20 इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें