Search
Close this search box.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बने 10 महारिकॉर्ड, अकेले किंग कोहली के बल्ले से टूटे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बने 10 महारिकॉर्ड, अकेले किंग कोहली के बल्ले से टूटे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बने 10 महारिकॉर्ड, अकेले किंग कोहली के बल्ले से टूटे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिवाली के ठीक एक दिन पहले विराट कोहली ने बल्ले से आतिशबाजी कर दी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 53 बॉल में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई। कोहली को इस लाजवाब पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

मैच की बात करे तो पकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया था। शान मसूद ने 52 और इफ्तिखार ने अहमद ने 51 रनों की अर्धशतकीय इनिंग खेली। जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में 7 बड़े रिकॉर्ड बने।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

1. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 5 खिताब के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

विराट कोहली- 6

क्रिस गेल- 5

महेला जयवर्धने- 5

शेन वॉटसन- 5

एबी विलियर्स- 4

2. विराट कोहली रोहित शर्मा को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली- 3794

रोहित शर्मा- 3741

मार्टिन गप्टिल- 3531

3. आईसीसी टूर्नामेंट्स में कोहली सबसे ज्यादा 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली- 24

सचिन तेंदुलकर- 23

रोहित शर्मा- 22

ये भी पढ़ें | IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा कारनामा, 16 साल के भारतीय टी20 इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

4. विराट कोहली वर्ल्ड कप के सभी फॉर्मेट को मिलाकर एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली- 501 रन बनाम पाकिस्तान

एबी डिविलियर्स- 458 रन बनाम वेस्टइंडीज

महेला जयवर्धने- 424 रन बनाम न्यूजीलैंड

5. आईसीसी टूर्नामेंट में किंग कोहली एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली- 4, बनाम पाकिस्तान

सचिन तेंदुलकर- 3, बनाम पाकिस्तान

युवराज सिंह- 3, युवराज सिंह

6. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली रन चेज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली (भारत)- 82

कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड)- 72

मैक्स ओडाउड (नीदरलैंड)- 71

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ रोहित ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

7. 40 रनों की पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 74 टी20 मैचों में 1029 रन बना लिए हैं।

8. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय बन गए हैं। रोहित ने 34 और एमएस धोनी ने 33 मैच खेले हैं।

9. हार्दिक टी20I में 1000 रन प्लस बनाने के साथ-साथ 50 प्लस विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

10. बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट करने वाले अर्शदीप सिंह दूसरे गेंदबाज बने।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें