Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ रोहित ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

टी20 वर्ल्ड कप 2022: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ रोहित ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
टी20 वर्ल्ड कप 2022: एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ रोहित ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 16वें मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। वे टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़कर ये खास मुकाम हासिल किया।

इस मैच के पहले तक एमएस धोनी 33 मैचों के साथ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 मुकाबले में उतरते ही अब ये रिकॉर्ड रोहित हिटमैन ने अपने नाम कर लिया है। अब भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप में रोहित के 34 मैच हो गए हैं।

इसके बाद युवराज सिंह का नाम आता है। युवराज ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की तरफ से 31 मैच खेले हैं। जबकि 26 मैचों के साथ सुरेश रैना चौथे और 22 मैच खेलने वाले रवींद्र जडेजा लिस्ट में पांचवें नंबर हैं।

ये भी पढ़ें | India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित, चहल समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय

रोहित शर्मा- 34

एमएस धोनी- 33

युवराज सिंह- 31

सुरेश रैना- 26

रवींद्र जडेजा- 22

पाकिस्तान के दोनों ओपनर डगआउट वापस लौटे

रोहित शर्मा से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान के दोनों ओपनर आउट होने के बाद पवेलियन वापस लौट चुके हैं। बाबर आजम गोल्डन डक पर आउट हुए। वहीं मोहम्मद रिजवान के बल्ले से महज 4 रन निकले। इन दोनों खिलाड़ियों को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आउट किया। 4 ओवर में पाकिस्तान ने 15 रन के बदले 2 विकेट गंवा दिए हैं।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो