Search
Close this search box.

IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा कारनामा, 16 साल के भारतीय टी20 इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा कारनामा, 16 साल के भारतीय टी20 इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा
IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने किया बड़ा कारनामा, 16 साल के भारतीय टी20 इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अपनी पारी के दौरान 11वां रन बनाते ही पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वे एक हजार रन बनाने वाले भारत के दसवें खिलाड़ी बने।

हार्दिक पांड्या के नाम अब 74 टी20 मैचों की 55 पारियों में 1000 से ज्यादा रन हो गए हैं। उन्होंने 71 रनों का हाई स्कोर बनाने के अलावा 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। भारत के लिए 1000 टी20I रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ सबसे ऊपर हैं। इसके बाद विराट कोहली ने 3725 रन बनाए हैं।

इन तीनों भारतीय प्लेयर्स के अलावा इस लिस्ट में केएल राहुल (2141 रन), शिखर धवन (1759), एमएस धोनी (1617), सुरेश रैना (1605), युवराज सिंह (1177), सूर्यकुमार यादव (1060), श्रेयस अय्यर (1030) शामिल हैं।

1000 रन और 50 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय

हार्दिक पांड्या टी20I में 1000 प्लस रन और 50 प्लस विकेट अपने नाम करने वाले पहले और इकलौते भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 1024 रन बनाने के अलावा इस प्रारूप में 57 विकेट भी लिए हैं। बता दें कि इसी मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे। हार्दिक समेत इस कमाल को दुनिया के आठ खिलाड़ी कर चुके हैं। एक नजर 1000 रन और 50 विकेट अपने नाम करने वाले खिलाड़ियों पर-

मोहम्मद हफीज- 2514 रन, 61 विकेट

शाकिब अल हसन- 2199 रन, 122 विकेट

केविन ओब्रायन- 1973 रन, 58 विकेट

मोहम्मद नबी- 1672 रन, 84 विकेट

शाहिद अफरीदी- 1416, 98 विकेट

ड्वेन ब्रावो- 1255 रन, 78 विकेट

थिसारा परेरा- 1204 रन, 51 विकेट

हार्दिक पांड्या- 1024 रन, 57 विकेट

160 रनों के जवाब में भारत ने 16 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 43 और हार्दिक पांड्या ने 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें