भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल कल यानी गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच के पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कुछ सवालों को लेकर असमंजस में जरूर होंगे। सबसे बड़ी उलझन ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक को लेकर होगी। दोनों में से आखिर किसे मौका मिले। खुद रोहित का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।
पंत या कार्तिक?
जिम्बाब्वे के खिलाफ औपचारिक मुकाबले में रोहित ने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी थी। लेकिन पंत इस मौके को भुनाने में विफल रहे और केवल 3 रन बना पाए। वहीं दूसरी तरफ कार्तिक 4 महत्वपूर्ण मैचों का हिस्सा रहे, जहां उनके बल्ले से 4 मैचों की 3 पारियों में 4.66 की औसत से महज 14 रन आए।
ये भी पढ़ें | IND v ENG: वर्ल्ड कप में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ नंबर 1 बनने का मौका
बल्लेबाजी के अलावा विकेट के पीछे भी दिनेश साधारण रहे। कैच तो उन्होंने टपकाए ही साथ में स्टमपिंग और रन आउट के आसान मौके भी हाथ से जाने दिए। कार्तिक मैच फिनिशर के रूप में वापस लौटे हैं, पर इस विश्व कप वे इस काम को अब तक नहीं कर पाए हैं। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वे मैच खत्म करने में उस्ताद हैं।
पंत मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हैं, जबकि कार्तिक निचले क्रम में बैटिंग करने आते हैं। जब पंत खेलते हैं, तब हार्दिक पांड्या के बैटिंग ऑर्डर से छेड़कानी करनी पड़ती है। इस स्थिति को मद्देनजर इंग्लैंड के खिलाफ कार्तिक को एक मौका और मिल सकता है।
2 बदलाव की गुंजाइश
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में कार्तिक पंत की जगह वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया में अब तक अभ्यास मैच में ही खेलने को मिला है। वे आर अश्विन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग, इन चैनलों पर होगा लाइव टेलिकास्ट