HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका और नीदरलैंड की जीत के बाद रोमांचक...

टी20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका और नीदरलैंड की जीत के बाद रोमांचक हुआ राउंड-1, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल

टी20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका और नीदरलैंड की जीत के बाद रोमांचक हुआ राउंड-1, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल
टी20 वर्ल्ड कप 2022: श्रीलंका और नीदरलैंड की जीत के बाद रोमांचक हुआ राउंड-1, देखें ताजा पॉइंट्स टेबल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का क्वालीफायर राउंड आठ टीमों के बीच जारी है। इस राउंड में अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले ही दिन से राउंड-1 में हमें बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। इन्हीं उलटफेर के चलते अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल हो गया कि सुपर-12 में कदम रखने वाली बाकी चार टीमें कौन सी होगी।

ग्रुप ए में नीदरलैंड और श्रीलंका ने जीता मुकाबला

मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला नीदरलैंड ने 5 विकेट से जीता। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड ने 5 विकेट और 3 गेंद बाकी रहते 122 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

- Advertisement -

उधर दूसरे मैच में यूएई के विरुद्ध श्रीलंका ने 79 रनों से मुकाबला जीता। श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बोर्ड पर लगाए थे। श्रीलंका के गेंदबाजों ने 73 रनों पर यूएई की पारी समेटते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022, वॉर्मअप मैच: न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण

छठे मैच के बाद क्वालीफायर राउंड का ताजा पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए- नामीबिया पर 5 विकेट की जीत के बाद 4 अंकों के साथ नीदरलैंड ग्रुप ए में पहले पायदान पहुंच गया है। उन्होंने अब तक अपने दोनों मैच जीते। दूसरे पायदान पर नामीबिया और तीसरे पायदान पर श्रीलंका मौजूद हैं। दोनों टीमों के पास दो-दो पॉइंट्स हैं। वहीं अपने दोनों मैच हारने के बाद यूएई अंकतालिका में चौथे नंबर पर है।

ग्रुप बी- दो पॉइंट्स के साथ स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर है। 2 अंकों वाली जिम्बाब्वे की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं अपने-अपने मैच गंवाने के साथ ही आयरलैंड और वेस्टइंडीज बिना किसी अंक के क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर है।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: तीसरा डबल हेडर खत्म, श्रीलंका ने खोला जीता का खाता, नीदरलैंड ने दी नामीबिया को मात

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर