टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्मअप मुकाबलों में बुधवार को भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर होगी। ये टूर्नामेंट का 15वां और आखिरी वॉर्मअप मैच होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का आनंद स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से लिया जा सकेगा।
पिछले मैच में टीम इंडिया ने मारी थी बाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पिछले वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से बाजी मारी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में कप्तान एरन फिंच की 76 रनों की पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 20 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
शमी के अलावा राहुल और सूर्यकुमार भी छाए
अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहर बरपाती गेंदों से 3 विकेट लिए चटकाए थे। रन आउट को मिला दें तो शमी ने अंतिम चार गेंदों में 4 शिकार किए थे।
शमी के अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले से धुआंधार पचासा देखने को मिला था। उन्होंने 33 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि मध्यक्रम में आकर सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 33 बॉल पर 50 रन जड़े थे। इन सबके अलावा विराट कोहली शानदार फील्डिंग के चलते सुर्खियों में छाए रहे थे।
न्यूजीलैंड को वापसी की उम्मीद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले अभ्यास मैच में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम महज 98 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी फ्लॉप रही थी। साउथ अफ्रीका ने 11.2 ओवर में केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया था। ऐसे में आखिरी वॉर्मअप मैच में कीवी टीम वापसी के इरादे खेलना चाहेगी।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड 98 के स्कोर पर ढेर, साउथ अफ्रीका की आसान जीत
ऐसा है भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वाड
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड– मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, टिम साउदी, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट