ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दसवां अभ्यास मैच एकतरफा रहा। साउथ अफ्रीका ने मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। पहले तो प्रोटियाज ने कीवी टीम को 17.1 ओवर में 98 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके बाद 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पूरा करते हुए आसान जीत अपने नाम कर ली।
रीजा हेंड्रिक्स और रिले रोसोव की धमाकेदार पारी
साउथ अफ्रीका की तरफ से ओपनिंग करते हुए रीजा हेंडरिक्स और रिले रोसोव ने 7 ओवर में 67 रन जोड़ते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने हेंड्रिक्स को आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। आउट होने के पहले हेंड्रिक्स ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 24 गेंदों में 27 रन बनाए।
जबकि दूसरे छोर पर रोसोव ने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया। 9 चौके और 1 छक्के के बलबूते उन्होंने 32 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। उनका साथ एडेन मारक्रम ने 12 बॉल में 16 रन बनाकर निभाया। विपक्षी टीम के लिए एकमात्र सफलता ईश सोढ़ी के खाते में आई।
98 के स्कोर पर ढेर हुई न्यूजीलैंड की पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के उतरी न्यूजीलैंड की टीम 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। पूरी टीम 17.1 ओवर में 98 के स्कोर पर ढेर हो गई। मार्टिन गप्टिल ने 26, ग्लेन फिलिप्स ने 20 और माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन बनाए। इन तीनों खिलाड़ियों को छोड़ कीवियों की ओर से कोई खिलाड़ी दहाई का स्कोर नहीं बना सका। कप्तान केन विलियमसन खुद 3 रन बनाकर चलते बने।
साउथ अफ्रीका ने कुल 8 गेंदबाजों को आजमाया। जिसमें से केशव महाराज ने 17 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं तबरेज शामसी ने और वेन पार्नेल ने दो-दो शिकार किए। जबकि मार्को जेन्सन, एडेन मारक्रम और कगिसो रबाडा को एक-एक विकेट मिला।