Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया, कॉनवे ने जड़े 92 रन, साउदी-सेंटनर भी चमके

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया, कॉनवे ने जड़े 92 रन, साउदी-सेंटनर भी चमके
टी20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया, कॉनवे ने जड़े 92 रन, साउदी-सेंटनर भी चमके

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड का आगाज जीत के साथ कर दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेजबानों के सामने 201 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.1 ओवर में 111 रन बनाकर ढेर हो गई।

201 रनों के जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 111 पर ढेर

न्यूजीलैंड के 201 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया लगातार झटकों से अंत तक उबर नहीं पाई और मुकाबला 89 रन से हार गई। ग्लेन मैक्सवेल ने 28, पेट कमिन्स ने 21 और मिशेल मार्श ने 16 रन बनाए।

टिम साउदी और मिशेल सेंटर की जोड़ी ने मिलकर 6 विकेट झटके। साउदी ने 2.1 ओवर में मात्र 6 रन दिए और 3 सफलताएं अर्जित की। वहीं सेंटनर ने 4 ओवर के कोटे में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट ने 2 और लोकी फर्ग्युसन व ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें | AUS vs NZ: टिम साउदी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बने

डेवोन कॉनवे के दम पर न्यूजीलैंड ने ठोके 200 रन

इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। फिन एलन और विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। एलन को 42 रन के निजी स्कोर पर आउट कर जोश हेजलवुड ने टीम को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद कॉनवे ने कप्तान केन विलियमसन ने साथ दूसरे विकेट के लिए 69, ग्लेन फिलिप्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 27 और जेम्स नीशम के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 48 रन जोड़े। विलियमसन 23, फिलिप्स 12 और नीशम ने नाबाद 26 रन बनाए।

डेवोन कॉनवे ने खेली 92 रनों की तूफ़ानी पारी

न्यूजीलैंड के 200 रनों के स्कोर में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अकेले 92 रनों का योगदान दिया। पारी खत्म होने के कारण वे अपना पहला शतक लगाने से महज 8 रन से चूक गए। वे 7 चौके और 2 छक्के की सहायता से 58 गेंदों में 92 रनों की इनिंग खेल नाबाद वापस लौटे। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के लिए कॉनवे प्लेयर ऑफ द मैच बने।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें