Search
Close this search box.

टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की
टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की

राउंड-1 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराकर सुपर-12 में स्थान पक्का किया। उनकी इस जीत के हीरो ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे। रजा ने पहले तो 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके बाद नाजुक मौके पर उन्होंने 40 रनों की पारी खेल जिम्बाब्वे की जीत सुनिश्चित की।

गेंद और बल्ले से इस शानदार प्रदर्शन करने के लिए रजा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। इस खिताब को अपने नाम करते ही सिकदंर रजा ने विराट कोहली के एक साल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

दरअसल टी20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कोहली के पास है। कोहली ने साल 2016 में 15 मैचों में 6 प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड हासिल किए थे। उस साल उन्होंने 15 टी20 मैचों में 106.83 की औसत से 641 रन बनाए थे।

अब कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ गया है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा भी 2022 में 6 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुके हैं। इस साल अब तक उन्होंने 19 टी20 मुकाबलों में 40.75 की औसत से 652 रन बना लिए हैं। 2022 में जिम्बाब्वे को कई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। ऐसे में कोहली का 6 साल पुराना ये विश्व कीर्तिमान टूटना तय नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 4 टीमों ने किया सुपर-12 के लिए क्वालिफाई, देखें सुपर-12 का पूरा शेड्यूल

टी20आई में एक साल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का तीसरा रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन के पास है। वॉटसन ने साल 2012 में 11 मैचों में 5 बार इस अवॉर्ड को अपना बनाया था।

मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट पूरा कर लिया। कप्तान क्रेग एरविन ने 54 बॉल में 58 बनाए थे। वहीं सिकंदर राजा ने 23 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर धुआंधार 40 रन जड़े।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें