Search
Close this search box.

AUS vs NZ: टिम साउदी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बने

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
AUS vs NZ: टिम साउदी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बने
AUS vs NZ: टिम साउदी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउदी ने टी20I में सबसे ज्यादा विकेट के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम किया।

टिम साउदी ने शकिब अल हसन को पछाड़ा

टिम साउदी ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। इस विकेट के साथ ही वे बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए टी20आई में सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं।

शाकिब ने 104 टी20 मैचों की 102 पारियों में 122 विकेट लिए हैं। वहीं साउदी के 101 मैचों की 99 पारियों में 123 विकेट हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन के बदले 5 विकेट का रहा है। इसके बाद अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 71 टी20 मैचों में 118 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर 107 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा और पांचवें नंबर पर 103 विकेट के साथ ईश सोढ़ी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की

टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

टिम साउदी- 123

शाकिब अल हसन- 122

राशिद खान- 118

लसिथ मलिंगा- 107

ईश सोढ़ी- 103

न्यूजीलैंड ने बनाए 3 विकेट पर 200 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विराट स्कोर खड़ा किया। उनके लिए ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 58 गेंदों में 92 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। वहीं फिन एलन ने 16 बॉल में 42 रन जड़ दिए। जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। जबकि एक विकेट एडम जैंपा के हाथ लगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें