Search
Close this search box.

BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत में तस्कीन अहमद ने मचाया तहलका, नीदरलैंड को 9 रनों से हराया, एकरमैन की फिफ्टी बेकार

BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत में तस्कीन अहमद ने मचाया तहलका, नीदरलैंड को 9 रनों से हराया, एकरमैन की फिफ्टी बेकार
BAN vs NED: बांग्लादेश की जीत में तस्कीन अहमद ने मचाया तहलका, नीदरलैंड को 9 रनों से हराया, एकरमैन की फिफ्टी बेकार

होबार्ट में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 17वें मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन बनाए थे। जिसके जवाब में नीदरलैंड 20 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गया।

कॉलिन एकरमैन की फिफ्टी बेकार

बांग्लादेश के 145 रनों के जवाब में नीदरलैंड ने पहली दो बॉल पर दो विकेट गंवा दिए। तस्कीन अहमद ने लगातार दो गेंदों पर विक्रजीत सिंह और फिर बास डिलीडे को आउट कर दिया। इसके बाद मैक्सडाउड 8 और टॉम कूपर शून्य पर आउट हो गए।

ये भी पढ़ें | IND vs PAK: विराट कोहली के हाथों टूटा एमएस धोनी का छक्कों का अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

कॉलिन एकरमैन ने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और 48 गेंदों में 62 रन बनाए। पर दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण उनकी ये शानदार पारी बेकार चली गई। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (16) और नंबर 11 के खिलाड़ी वेन मीकरन (24) ने दहाई का अंक पार किया।

तस्कीन अहमद ने टी20 जीवन की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नीदरलैंड के 4 विकेट झटके। उन्होंने 25 रन दिए। हसन महमूद ने 2 और शाकिब अल हसन व सौम्य सरकार को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।

8 विकेट पर बांग्लादेश ने बनाए 144 रन

इसके पहले बांग्लादेश ने 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर बनाया था। नाजमुल हुसैन शांतों और सौम्य सरकार ने सधी हुई शुरुआत करते हुए 43 रन जोड़े। सरकार का विकेट गिरते ही बांग्लादेशी खेमें में विकेट गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया और आधी टीम 76 रन पर वापस लौट गई।

ये भी पढ़ें | भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बने 10 महारिकॉर्ड, अकेले किंग कोहली के बल्ले से टूटे 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके बाद अफिफ हुसैन और नुरुल हुसैन ने छठे विकेट के लिए 37 गेंदों में 44 रनों की पार्टनरशिप निभाई। इस साझेदारी की बदौलत बांग्लादेश 144 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल हो पाया।

पॉल वेन मीकरन और बास डिलीडे ने दो शिकार किए। फ्रेड क्लासेन, टिम प्रिंगल, शरीज़ अहमद और लोगन वेन बीक के नसीब में एक-एक विकेट आया।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो