HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला,...

टी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इस चैनल पर देखें लाइव

टी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इस चैनल पर देखें लाइव
टी20 वर्ल्ड कप 2022, सुपर-12: आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इस चैनल पर देखें लाइव

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में आज यानी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक दूसरे से भिड़ेंगे। ये ग्रुप-2 का पहला मैच होगा, जो भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को विभिन्न भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

एक नजर आमने-सामने के रिकॉर्ड पर

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की ये सातवीं भिड़ंत है। अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 मैच टीम इंडिया ने सीधे तौर पर जीते हैं। जबकि 2007 वर्ल्ड कप में एक मैच टाइ रहा था, जिसे बाद में भारतीय टीम ने बोल-आउट से जीता था। उधर पाकिस्तान के खाते में एक मैच आया।

- Advertisement -

ओवरऑल आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। इसमें से 7 मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी तो वहीं पाकिस्तान ने 3 मैच जीते। एक मैच टाई हुआ था।

ये भी पढ़ें | IND vs PAK: पाकिस्तान से हिसाब चुकता करने इन 11 खिलाड़ियों को उतारेंगे रोहित! इन 4 धुरंधरों पर होगी नजरें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वाड

भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान– बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हैरिस रौफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद

ये भी पढ़ें | 92 रनों की पारी खेल डेवोन कॉनवे ने तोड़े विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में बने विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर