Search
Close this search box.

92 रनों की पारी खेल डेवोन कॉनवे ने तोड़े विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में बने विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
92 रनों की पारी खेल डेवोन कॉनवे ने तोड़े विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में बने विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज
92 रनों की पारी खेल डेवोन कॉनवे ने तोड़े विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में बने विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 13वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से पराजित कर दिया। न्यूजीलैंड के इस विजयी आगाज में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 58 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली। इस पारी के बलबूते कॉनवे ने विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं।

विराट कोहली को पछाड़ इस मामले में डेवोन कॉनवे बने नंबर 1

92 रनों की पारी खेलने वाले डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी टी20I पारी खेलने वाले विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के नाम पर दर्ज था। कोहली ने साल 2016 में एडिलेड में 55 बॉल में 90 नाबाद रन बनाए थे। अब 92 रनों के साथ कॉनवे ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में सबसे बड़ी टी20I पारी

डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)- 92 (नाबाद)

विराट कोहली (भारत)- 90 (नाबाद)

असेला गुना रतने (श्रीलंका)- 94 (नाबाद)

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)- 84

डेविड मलान (इंग्लैंड)- 82

ये भी पढ़ें | AUS vs NZ: टिम साउदी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बने

सबसे तेज 1000 रनों के मामले में कोहली पीछे छूटे

डेवोन कॉनवे ने 92 रनों की पारी की मदद से टी20 अंतरराष्ट्रीय जीवन में 1000 रन भी पूरे कर लिए। 29 मैचों की 26 पारियों में उन्होंने 57.38 की औसत से 1033 रन बना लिए हैं। उनके नाम पर 7 अर्धशतक शामिल हैं। कॉनवे ने 1000 टी20 रन बनाने के लिए 26 पारियां खेलीं। जबकि विराट कोहली ने 27 इनिंग में एक हजार रन पूरे किए थे। इस मामले में कॉनवे ने बाबर आजम की बराबरी कर ली है।

टी20I में सबसे तेज 1000 रन

डेविड मलान- 24 (पारी)

बाबर आजम- 26

डेवोन कॉनवे- 26

विराट कोहली- 27

एरन फिंच और केएल राहुल- 29

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबर की

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें