Search
Close this search box.

इंग्लैंड ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप 2022 का आगाज, सैम करन के पंजे की बदौलत अफगानिस्तान को किया पस्त

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
इंग्लैंड ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप 2022 का आगाज, सैम करन के पंजे की बदौलत अफगानिस्तान को किया पस्त
इंग्लैंड ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप 2022 का आगाज, सैम करन के पंजे की बदौलत अफगानिस्तान को किया पस्त

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज विजयी अंदाज में किया है। पर्थ की मेजबानी में खेले गए 14वें मुकाबले में उन्होंने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड टीम के जीत नायक तेज गेंदबाज सैम करन रहे, जिन्होंने आग उगलती गेंदों से 5 विकेट चटकाए।

इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

इंग्लैंड ने 113 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 5 विकेट खोए। उन्होंने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बनाते हुए मुकाबला फतेह कर लिया। लियाम लिविंगस्टोन 21 गेंदों में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने 19 और कप्तान जोस बटलर व डेविड मलान ने 18-18 रन बनाए।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फरुकी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फरीद अहमद मलिक और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें | 92 रनों की पारी खेल डेवोन कॉनवे ने तोड़े विराट कोहली के 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में बने विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज

सैम करन ने अफगानिस्तान को 112 के स्कोर पर किया ढेर

इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाने के बाद 112 रनों पर समेट दिया। सैम करन की घातक गेंदबाजी के सामने बेबस अफगानिस्तानी खिलाड़ी ज्यादा देर तक मैदान पर खड़े नहीं रह पाए। इब्राहीम जदारान ने सबसे अधिक 32 रन बनाए। जबकि उस्मान घानी ने 30 रनों की पारी खेली।

बाकी के बल्लेबाज आए और चलते बने। राशिद खान, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी शून्य पर आउट हुए। जबकि कप्तान मोहम्मद नबी 3 रन बनाकर आउट हुए।

सैम करन ने अपने टी20आई जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3.4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। उनका ये पहला फाइव हॉल है। इसके पहले उनके बेस्ट आकड़े ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 25 रन पर 3 विकेट थे। वे प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़े गए।

करन के अलावा बेन स्टोक्स और मार्क वुड के खाते में दो-दो सफलता आई। एक विकेट क्रिस वोक्स ने लिया।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराया, कॉनवे ने जड़े 92 रन, साउदी-सेंटनर भी चमके

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें