वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच हॉबार्ट में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आठवां मैच वेस्टइंडीज ने 31 रनों से जीत लिया है। वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे के आगे जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा था। अलजारी जोसेफ और जेसन होल्डर की कहर बरपाती गेंदों के सामने जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में 122 रन जोड़कर ढेर हो गई।
बता दें कि सो मैचों में वेस्टइंडीज की ये पहली जीत है। इसके पहले उनको स्कॉटलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ विंडीज ने सुपर-12 में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। अगर वे यह मैच हार जाते तो टूर्नामेंट से करीब-करीब बाहर हो जाते।
जिम्बाब्वे 122 रन बनाकर ऑलआउट
वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 122 रनों पर ऑलआउट कर मुकाबला 31 रनों से अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगवे ने 29, वेसली माधेवीरे ने 27, रयान बर्ल ने 17 और सिकंदर रजा ने 14 रन बनाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने टी20I का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके पहले तक 21 रन पर 3 विकेट उनके सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़े थे। जोसेफ के अलावा जेसन होल्डर ने 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: बारिश में रद्द हुआ भारत बनाम न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच, अब रविवार को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
एक नजर वेस्टइंडीज की पारी पर
इसके पहले वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के बदले 153 रन बनाए थे। कैरेबियन टीम की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। जबकि रोवमन पॉवेल ने 28 और अकील हुसैन ने 23 रनों की पारी खेली। आखिरी के ओवर्स में हुसैन और पॉवेल ने सातवें विकेट के लिए 35 गेंदों में 49 रन जोड़े। इतने ही रनों की साझेदारी चार्ल्स और एविन लुईस के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई थी।
जिम्बाब्वे के सबसे सफल गेंदबाज सिकंदर रजा रहे। उन्होंने 4 ओवर में 19 देकर 3 विकेट सफलताएं अर्जित की। जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी को 2 और सीन विलियम्स को एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें | 57 बॉल में 119 रन ठोक डॉकरेल-कैम्फर ने स्कॉटलैंड के जबड़े से छीनी जीत, धमाकेदार अंदाज में हासिल किए 2 अंक