Search
Close this search box.

57 बॉल में 119 रन ठोक डॉकरेल-कैम्फर ने स्कॉटलैंड के जबड़े से छीनी जीत, धमाकेदार अंदाज में हासिल किए 2 अंक

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
57 बॉल में 119 रन ठोक डॉकरेल-कैम्फर ने स्कॉटलैंड के जबड़े से छीनी जीत, धमाकेदार अंदाज में हासिल किए 2 अंक
57 बॉल में 119 रन ठोक डॉकरेल-कैम्फर ने स्कॉटलैंड के जबड़े से छीनी जीत, धमाकेदार अंदाज में हासिल किए 2 अंक

आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सातवें मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। आयरलैंड के सामने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट था। कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल की शतकीय साझेदारी के बलबूते आयरिश टीम ने लक्ष्य 6 विकेट और 6 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया।

डॉकरेल-कैम्फर के बीच शतकीय की साझेदारी

177 रनों के लक्ष्य को हासिल करते-करते आयरलैंड ने 9.3 ओवर में 61 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए थे। तब उनके हाथ से मैच लगभग फिसल चुका था। तभी कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल ने पांचवें विकेट के लिए 57 गेंदों में 119 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए स्कॉटलैंड के मुंह से जीत का निवाला छीन लिया।

कैम्फर ने अपने टी20I करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 32 बॉल में 72 रन जड़ दिए। इस नाबाद पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के उड़ाए। वहीं डॉकरेल ने 4 चौके और 1 छक्के की सहायता से 27 गेंद में 39 नॉटआउट रनों की इनिंग खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा लोरकन टकर ने 20 और हैरी टेक्टर व एंड्रू बालबर्नी ने 14-14 रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, साफयान शरीफ और माइकल लीस्क ने एक-एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करते हुए 2 अंक भी हासिल किए।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022, वॉर्मअप मैच: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, इस चैनल पर देखें लाइव प्रसारण

स्कॉटलैंड ने चुनी पहले बल्लेबाजी

स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट पर 176 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए माइकल जोंस ने 86, बेरिंगटन ने 37 और मैथ्यू क्रॉस ने 28 रनों की इनिंग खेली। जबकि माइकल लीस्क 17 रन पर नाबाद रहे।

ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जोश लिटल और मार्क एडेयर ने एक-एक विकेट लिया। वहीं एक विकेट बतौर रनआउट गिरा।

माइकल जोंस की ताबड़तोड़ फिफ्टी

अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज माइकल जोंस ने पहली फिफ्टी लगाई। उन्होंने मैदान के हर तरफ शॉट्स खेलते हुए 55 गेंदों में 86 रन बना दिए। उनकी इस पारी से 6 चौके और 4 छक्के निकले। उन्होंने तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई, जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने 176 का विराट स्कोर खड़ा किया।

पहले तो जोंस ने मैथ्यू क्रॉस के संग दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान रिची बेरिंगटन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 और माइकल लीस्क के साथ चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की।

ये भी पढ़ें | ये हैं टी20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज 5 फिफ्टी, 15 साल से कोई नहीं तोड़ पाया नंबर 1 खिलाड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें