Search
Close this search box.

IND vs NZ 2ND T20 Stats: दूसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार और हुड्डा ने रचा इतिहास

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ 2ND T20 Stats: दूसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार और हुड्डा ने रचा इतिहास
IND vs NZ 2ND T20 Stats: दूसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार और हुड्डा ने रचा इतिहास

माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कुल 10 बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले।

IND vs NZ दूसरे टी20 में बने 10 रिकॉर्ड

1. सूर्यकुमार यादव एक साल में एक हजार या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा पार करने वाले विश्व के इकलौते गैर-सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ओपनिंग को छोड़ अन्य क्रम पर बैटिंग करते हुए इस साल 26 मैचों में 1016 रन अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें | 7 छक्के जड़ सूर्यकुमार ने ठोका शतक, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, बाबर-रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा, रोहित के बराबर पहुंचे

2. दीपक हुड्डा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके पहले अक्षर पटेल ने 9 रन के बदले 3 विकेट झटके थे।

3. टिम साउदी टी20 इंटरनेशनल में दो हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने लसिथ मलिंगा के नाम पर भी 2 हैट्रिक दर्ज है।

4. केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक लागया। उन्होंने 52 बॉल में 61 रन बनाए।

5. टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले टीम बन गई है। साल 2022 में भारत का ये 62 मैच था। जबकि 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने 61 मैच खेले थे।

6. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रनों की पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल का दूसरा शतक जड़ा। उनकी ये पारी 11 चौके और 7 छक्कों से सजी रही।

7. साल 2022 में सर्वाधिक पचास प्लस रनों की पारी खेलने के मामले में सूर्यकुमार नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के 10 पचास प्लस रनों की पारी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

8. सूर्यकुमार एक साल में सबसे ज्यादा टी20I शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 2022 का दूसरा शतक ठोका। 2018 में रोहित शर्मा ने भी 2 सैकड़े मारे थे।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ: सूर्यकुमार-हुड्डा के दम पर भारत ने 65 रन से जीता दूसरा टी20, सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त

9. सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की इनिंग के दौरान 11 चौके लगाए। इसी के साथ वे टी20आई में 2022 में सौ (105) चौके लगाने पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

10. 21 टी20 मैचों में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 13वीं जीत हासिल की। जबकि 9 बार भारत को हार का सामना करना पड़ा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें