Search
Close this search box.

IND vs NZ ODI 2023: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ ODI 2023: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज
IND vs NZ ODI 2023: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज

IND vs NZ ODI 2023: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म हुई। भारतीय टीम ने तीसरा वनडे 90 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम लिखी। 3 विकेट समेत 25 रन बनाने वाले शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

IND vs NZ ODI Player of the series: शुभमन गिल को मिला खिताब

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2023 (IND vs NZ ODI 2023) में प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) का अवॉर्ड सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के खाते में गया। गिल ने सीरीज से 3 मैचों में 180 की औसत से 360 रन बटोरे। हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 208 रनों का दोहरा शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें | IND vs NZ 3rd ODI, Stats Review: मैच में बने 15 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-गिल-सूर्या ने रचा इतिहास

इसके बाद रायपुर में दूसरे मैच में उनके बल्ले से 40 रनों की नाबाद पारी आई थी। वहीं इंदौर में गिल ने वनडे का चौथा और सीरीज का दूसरा सैकड़ा (112) जमा दिया।

IND vs NZ ODI 2023 के टॉप-10 बल्लेबाज

IND vs NZ ODI 2023: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज
IND vs NZ ODI 2023 के टॉप-10 बल्लेबाज

360 रनों के साथ शुभमन गिल भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने 188 और रोहित शर्मा ने 186 रन बनाकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान अपने नाम किया। डेवोन कॉनवे 155 रनों के साथ चौथे और मिचेल सेंटनर 118 रनों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

आगे हार्दिक पांड्या (82) छठवें, हेनरी निकोलस (62) सातवें, विराट कोहली (55) आठवें, ग्लेन फिलिप्स (52) नौवें और सूर्यकुमार यादव (45) दसवें नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें | न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ होते ही बदल गया वनडे का बादशाह, भारत के सिर जड़ा नंबर 1 का ताज, देखें टॉप-10 लिस्ट

IND vs NZ ODI 2023 के टॉप-10 गेंदबाज

IND vs NZ ODI 2023: शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-10 बल्लेबाज व गेंदबाज
IND vs NZ ODI 2023 के टॉप-10 गेंदबाज

शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 6-6 विकेट लेकर गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप किया। 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज तीसरे स्थान पर रहे। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और ब्लेयर टिकनर के खाते में 4-4 विकेट आए। जबकि जैकब डफ़ी और हेनरी शिपली ने 3-3 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल, डेरिल मिचेल और वॉशिंग्टन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें